सहारनपुर। गंगोह विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशियों द्वारा चुनावी कार्यालय खोले जाने का सिलसिला तेज हो गया है। वीरवार को समाजवादी पार्टी के गंगोह विधानसभा प्रत्याशी चैधरी इंद्रसेन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सपा एवं लोकदल नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ पार्टी प्रत्याशी इंद्रसेन को जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वकर्मा धर्मशाला में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए चैधरी इंद्रसेन ने कहा कि स्वर्गीय चैधरी यशपाल सिंह की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए यह चुनाव कार्यकर्ताओं द्वारा लड़ा जा रहा है। जो बुराई पर अच्छाई की जीत को साबित करने का काम करेगा।