सहारनपुर। भाजपा नेता पुवारका ब्लाक प्रमुख कुलबीर सिंह राणा के नेतृत्व में लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रहे दुष्यंत सिसोदिया साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गये।
रविवार को दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष ’राकेश जैन, कुलबीर सिंह राणा, ठाकुर जसवंत सिंह, उमेश शर्मा की मौजूदगी में सपा लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रहे दुष्यंत सिसोदिया को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है। हम सबको मिलकर के भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है। भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख कुलबीर सिंह राणा ने कहा हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। वरिष्ठ ’भाजपा नेता ठाकुर जसवंत सिंह व देहात प्रभारी उमेश शर्मा ने पार्टी में शामिल हुए सभी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जयवीर राणा ने किया। भाजपा में अरुण कुमार, अनुराग यादव, अमरीश कुमार, सचिन कुमार, आशीष सिंह, शक्ति राणा, दिनेश कुमार, रोहित चैहान, विकास कुमार सैनी आदि शामिल हुए।