सिटीवेब न्यूज।
आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही-
1- थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा दिल्ली रोड काशीराम कॉलोनी के पास से 02 अभि0 1- रविंद्र पुत्र प्रेम, जुबेर पुत्र आजाद निवासी लंढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर को 02 नाजायज चाकू सहित किया गिरफ्तार।
आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाहीरू-
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शिव मंदिर के पास सड़क पुख्ता से अभियुक्त अल्ताफ पुत्र शब्बीर निवासी खाता खेड़ी थाना मंडी, सहारनपुर को 30 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार। थाना नकुड पुलिस द्वारा मोहल्ला सुजातपुरा से अभियुक्ता काजल पत्नी सोनू निवासी मोहल्ला सुजानपुरा कस्बा व थाना नकुड, सहारनपुर को 30 पव्वे देशी शराब उ0प्र0 मार्का सहित किया गिरफ्तार। थाना बड़गांव पुलिस द्वारा ग्राम दल्हेड़ी से अभि0 सुभाष पुत्र मूलचंद निवासी दल्हेडी थाना बड़गांव, सहारनपुर को 04 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित किया गिरफ्तार।
-एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाहीर-
थाना चिलकाना पुलिस द्वारा चिलकाना सरसावा मार्ग बिजली घर के पास से 02 अभि0 1- मोहम्मद उस्मान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम धलापडा थाना सरसावा, सहारनपुर 2- फैजान पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम गुमटी थाना चिलकाना, सहारनपुर को 320 ग्राम चरस सहित किया गिरफ्तार।