जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक सभागार में सामाजिक संस्था मानसी द्वारा संगीत व सांस्कृतिक मंच की गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बालीवुड धारावाहिकों के लेखक व निर्माता-निर्देशक सीएल सैनी का नागरिक अभिनन्दन किया गया। सीएल सैनी ने बाॅलीवुड में अपने अनुभवों को इस दौरान सांझा किया। इस अवसर पर आप नेता योगेश दहिया, आदित्य शर्मा, केके गर्ग, पूनम गर्ग, योगेश पंवार, कमल शर्मा, सत्या शर्मा, प्रवेश चैधरी, शशिकांत, अमित गर्ग, रश्मि पंवार, रवि किरण, शानू सिद्दकी, योगेश धीमान, स्वाति सैनी, सौरव, साहिल, हर्षिता, धीरज, रितिका, श्याम, राजबीर सिंह, लावण्या गुप्ता आदि मौजूद रहे।