सहारनपुर। शिव मंदिर के 10वें वार्षिकोत्सव व श्री बाला जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा निकाली गयी।
इंदिरा कालोनी स्थित शिव मंदिर के दसवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में आज स्टार पेपर मिल स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से मंगल कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो नाजिरपुरा रोड, जगदम्बा कालोनी, विनय विहार होते हुए इंदिरा कालोनी स्थित शिव मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई। यात्रा में पिताम्बर धारी महिलाएं मंगल कलश शिरोधार्य किये हुए प्रभु का गुणगान करती हुई चल रही थी। सुंदर कांड वक्ता पंडित धनन्जय शुक्ला ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे और 17 अप्रैल को सुबह सात बजे से 31 घंटे का श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे श्री सुंदर कांड पाठ किया जायेगा। इस अवसर पर रविदत्त धीमान, संजय भगत, सोनू ओझा आदि लोग मौजूद रहे।