सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गये आरोपी चैन स्नैचिंग व मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी व पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था। थाना मंडी प्रभारी अशोक सौलंकी के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक सूचना पर मोहल्ला गोटेशाह की चुंगी से आरोपी आमिर पुत्र तौफिक व मौहम्मद अरषद पुत्र अब्दुल मजीद को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने की चैन, चोरी की गई आठ मोटर साईकिल,एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक अदद छुरी बरामद की। प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पकडे गये आरोपियों का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। अन्य जानकारियां जुटायी जा रही है।