सहारनपुर। लखनउ से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे नवनिर्वाचित मंडल प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान का हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी और ढोल नगाड़ों के बीच डांस खुशी व्यक्त की। हिन्दू युवा वाहिनी के नवनिर्वाचित मंडल प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लखनउ में प्रदेश के सभी सम्भाग व विभाग पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनहित योजनाओं की जानकारी दी और उसके प्रचार प्रसार को कहा। इस दौरान उन्हें सहारनपुर के मंडल प्रभारी के लिए नामित किया गया। इस अवसर पर डा. योगेंद्र सिंह, नरेंद्र बालियान, सुनील सूरी, अजय राणा, संदीप राणा, संदीप ग्रेवाल, सोनू चौधरी, टिंकू पाल, अनूप सिंह, विक्की ओबराय आदि मौजूद रहे।