एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्वच्छ भारत अभियान श्रृंखला के अंतर्गत स्पिक मैके एवम जिला प्रशासन के सहयोग से जनमंच सभागार में गाँधी जी के जीवन पर आधारित श्याम बेनेगल की फिल्म मेकिंग ऑफ महात्मा दिखाई गयी।
कार्यक्रम का आरंभ में कमिश्नर संजय कुमार ,नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह एवम आर के शर्मा जॉइंट कमिशनर एजुकेशन द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। कमिश्नर संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि श्याम बेनेगल की इस फिल्म से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। फिल्म का यह विशेष शो अध्यापको के लिए रखा गया था। अध्यापक इस फिल्म को अपने अपने विद्यालयों में आगामी दो माह में दिखाएंगे। स्पिक मिके के शेफाली मल्होत्रा ने बताया कि मंडलायुक्त के आह्वान पर स्वच्छता का संदेश युवाओ तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम पूरे दो माह तक चलेगा और अपने विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओ में सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए सचेत करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डीपीएस स्कूल एवं सहारनपुर पब्लिक स्कूल ने किया। इस अवसर पर सुधीर जोशी, बबिता मलिक, जय शर्मा उपस्थित थे।