सहारनपुर। ‘आइए सहारनपुर को वायु प्रदूषण से मुक्त व स्वच्छ बनाए’, ‘अपने भविष्य को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण करें’ आदि स्लोगन के साथ अनेक पेंटिंग आपसे बात कर रही है। ये पंेटिंग विभिन्न शहर की विभिन्न दीवारों पर दिखाई देनी शुरु हो गयी है। सहारनपुर की दीवारों पर इस तरह की पेंटिंग बनाने का अभियान शुरु कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम और ‘ग्रीन ड्रिम फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘पेंट माई सिटी’ अभियान की शुरुआत की गई है। गत सप्ताह ही जनमंच में एक समारोह के साथ अभियान का उद्घाटन धर्मगुरुओं और नगरायुक्त द्वारा किया गया था। शहर में पेंटिंग के लिए दो सौ स्थानों का चयन किया गया है जहां स्कूलों के बच्चों द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक उपयोग से बचने और उसके प्रयोग से होने वाली हानियों को दर्शाने वाली संदेशयुक्त वॉल पेंटिंग की जायेगी। इसके अलावा कुछ पेशेवर पेंटरों की भी इस अभियान में मदद ली जा रही है। पेंटिंग की शुआत जनमंच की दीवारों पर आज दो पंेटिंग बनाकर की गयी है।