• Home
  • >
  • नकल पर बड़ी कार्रवाई, 54 सेंटर की परीक्षा रद्द
  • Label

नकल पर बड़ी कार्रवाई, 54 सेंटर की परीक्षा रद्द

CityWeb News
Thursday, 30 March 2017 11:56 AM
Views 1429

Share this on your social media network

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्शन मोड़ अभी जारी है. उन्होंने परीक्षा में नकल पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने कार्रवाई करते हुए नकल के आरोप में 54 केंद्रों की परीक्षा को रद्द करने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा 57 केंद्र पर परीक्षा पर रोक लगा दी गयी है. योगी सरकार ने 7 जिलों के अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया है.
अब तक परीक्षा में नकल करते हुए 1419 छात्रों को पकड़ा गया है और 359 शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा था कि जो भी नकल कर हे हैं या फिर नकल करा रहे हैं उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाए की फिर वो ऐसी गलती कभी न करें. गौरतलब हो कि इस समय यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा हो रही है. इस दौरान अलग-अलग इलाकों से नकल की खबरें मीडिया में आ रहीं हैं, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया.
* नकल रोकने के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नकल पर नकेल कसते हुए हेल्पनाइन नंबर जारी किया है और वाट्सअप नंबर भी जारी किया है. जिसमें कभी भी नकल कर रहे और करा रहे लोगों की शिकायत की जा सकती है. हेल्पलाइन नंबर है - 0522- 2236760 और व्हाट्सएप नंबर 9454457241 है.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web