सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। नवीन नगर स्थित महर्षि दयानंद इंटर काॅलेज में सीनियर्स की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जूनियर क्लाॅस के छात्र व छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सीनियर्स को धमाकेदार विदाई दी। महर्षि दयानंद इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य सुधीर चैहान ने बताया कि कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बच्चों से आह्वान किया कि वह पढ़ लिखकर देश का भविष्य बनें।