एसएल कश्यप।
सहारनपुर। वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति की बैठक में 26 सितम्बर से 29 सितम्बर महाराजा अग्रसैन जयंती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम का पत्रक जारी किया गया।
अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य जिला संयोजक शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक महाराजा अग्रसैन जयंती कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसमें भजन संध्या एवं एक शाम महाराजा अग्रसैन के नाम सायं आठ बजे अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किये जाएंगे। 29 सितम्बर की सुबह 11 बजे भव्य शोभायात्रा बाजार मोरगंज, नया बाजार, सर्राफा बाजार, हलवाई हट्टा, दीनानाथ बाजार होते हुए हजारों की संख्या में अग्रबंधु व महिलाएं शामिल होंगे। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, नगर विधायक संजय गर्ग होंगे। इस अवसर पर त्रिलोकचंद गुप्ता, प्रमेंद्र बंसल, सचिन गुप्ता, संदीप गोयल, मनोज गोयल, डा. अनिल मित्तल, आलोक अग्रवाल, सोहन गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, सिद्धार्थ बंसल, पवन गोयल, नितिन गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजीव अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।