--शिक्षकों को गतिमान रखने के लिए खेला गया क्रिक्रेट मैच
सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज में शिक्षकों को गतिमान रखने के लिए प्राचार्य एकादश जेवी जैन काॅलेज व प्राचार्य एकादश महाराज सिंह काॅलेज के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए महाराज सिंह काॅलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाये। जवाब में जेवी जैन काॅलेज मात्र 119 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के मैन आॅफ द मैच डा. दिनकर मलिक, बेस्ट बेस्टमैन डा. राजेंद्र तथा बेस्ट बाॅलर डा. ब्रिजेश को चुना गया। खिलाड़ियों को डा. वकुल बंसल तथा डा. एके डिमरी ने पुरस्कृत किया। स्पोर्ट्स टीचर डा. संदीप गुप्ता ने बताया कि मैच में महाराज सिंह काॅलेज ने जेवी जैन को 57 रनों से हराकर मैच जीत लिया। इस दौरान डा. संजय गुप्ता, डा. विनोद कुमार, डा. हरवीर सिंह, डा. वाईपी एस तोमर, डा. अशोक शर्मा, डा. पूनम शर्मा, डा. शशी नौटियाल, डा. वंदना रूहेला, डा. मनीषा सैनी, पपन कुमार, डा. हरिओम गुप्ता, डा. आरके गुप्ता रहे।