सहारनपुर। श्रावण की शिवरात्रि पर यू ंतो अनेक तरह की कांवड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र रही, लेकिन सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर मंदिर में पहुंची विशाल महाकाल की कांवड़ ने पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। कांवड़ के बारे में संजय कश्यप ने बताया कि उनके इस विशाल महाकाल कांवड़ में 101 कलश स्थापित किये गये है। सभी में गंगाजल लाया गया है। कांवड़ में बनी महाकाल रूपी शिवलिंग ही इस कांवड़ की विशेषता है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने भी इस कांवड़ को देखा, वह इसे देखता ही रह गया। हरिद्धार से गंगाजल लेकर आने वालों में विजय कुमार, विशाल कुमार, मनोज, संजय आदि मौजूद रहे।