सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले चकहरेटी में चोरों का आतंक मचा हुआ है। क्षेत्र में पुलिस का भी चोरों को डर नहीं लग रहा है। पुलिस गश्त को धता बताते हुए चोरों ने चकहरेटी मेन रोड पर खडे़ ट्रक के टायर निकाल लिये और ट्रक को ईंटों की सहायता से खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि चोरों का आतंक क्षेत्र में मचा हुआ है। चोर इससे पहले बैटरी की दुकान में भी चोरी कर चुके हैं। जनता रोड से एक मोटर साईकिल भी चोरी कर ली गई थी। अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है।