सहारनपुर। सहारनपुर में नगर निगम के सहयोग से ‘ग्रीन ड्रिम फाउंडेशन’ द्वारा स्वच्छता रैलियों व नुक्कड़ नाटकों द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने व पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी देने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में वार्ड 13 स्थित न्यू रोज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक स्वच्छता रैली निकाली गयी तथा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर पार्षद व एनजीओ फोर्स के पदाधिकारियों के अलावा स्वच्छता समिति व स्कूल स्टाफ शामिल रहा। वार्ड 36 व वार्ड 39 में भी जूट के थैले वितरित किये गए और लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। इसके अलावा ‘ग्रीन ड्रिम फाउंडेशन द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्कूली बच्चों की स्वच्छता अपनाने व प्रदूषण तथा पॉलीथिन के विरोध में एक प्रतियोगिता भी करायी गयी और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।