-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाया गया कार्यक्रम
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आजीविका सखियों का एक दिवसीय जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिती सुधारने के लिए व स्वाबलंबी बनाना है। इस दौरान समूह की 40 महिलाओं ने इसका लाभ उठाया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आर्थिक स्थिती सुधारने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र की एक दूध फैक्ट्री में मिशन से जुडी सभी 40 महिलाओं को ले जाया गया। जहां महिलाओं को यूनिट हैड प्रहलाद सिंह, डिप्टी मैनेजर एस दीक्षित द्वारा दूध से बनने वाली दही, घी तथा पनीर सहित कई उत्पादों को बनाने के संबध में बताया गया। जिसके तहत सभी महिलाएं इन कामों को कर स्वाबलंबी बन सके। इस दौरान दीपा रानी, सुरक्षा, सुधा, नेहा, ममता, सीमा, पूनम, ओमवती, अंजू सहित ब्लाॅक प्रबंधक अनंत विजय त्यागी, पूनम त्यागी उपस्थित रहे।