एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर में पहले नवरात्रे पर मां के जयकारे गूंज उठे। रविवार को शारदीय नवरात्रे के पहले दिन मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो ने फीता काटकर व नारियल फोडकर किया। उन्होंने कहा कि सिद्ध स्थल हमें एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। इससे आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। पहले दिन बारिश व बाढ़ के पानी के बावजूद श्रद्धालुओं का पहले दिन हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भूरा देव व मां शाकुंभरी दर्शन को लगने लगी। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहंी हुई। पूरे दिन मां शाकुंभरी क्षेत्र में मां के जयकारे गूंजते रहें। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके का जाएजा लेते रहे।