सहारनपुर। गांधी पार्क स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर-15 व अंडर-17 आयु वर्ग के मैच खेले गये। अंडर-15 बालक वर्ग में दिव्यम अरोड़ा तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी नामदेव ने खिताब पर कब्जा किया। अंडर-15 बालक वर्ग के युगल वर्ग में दिव्यम अरोड़ा व अंश की जोड़ी ने जीत हासिल की। अंडर-17 बालक वर्ग में दिव्यम अरोड़ा, बालिका वर्ग में वैष्णवी नामदेव तथा बालक वर्ग युगल मे दिव्यम व अंश हांडा की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा किया। जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन की ओर से कराई जा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार, मधुर बजाज, अमित मलिक, संजय अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, हकीम आसिफ, मनीष कुमार, नीशू राणा, ऋषभ बतरा, अदिती, दीपक, अंजली शर्मा, साक्षी, तान्या, नन्दनी, अंशुल कुमार, रोहित शर्मा, वासु आदि मौजूद रहे।