सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। सहारनपुर। बसपा विधान परिषद सदस्य महमूद अली ने विधानसभा में एनआरसी व सीएए का जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बसपा विधान परिषद सदस्य महमूद अली सीएए व एनआरसी लिखा पोस्टर भी दिखाया और कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाता जब तक इसका विरोध करते रहेंगे। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर के बवाल चल रहा है कहीं राज्यों में इस कानून को लेकर लोग सड़कों पर है और एनआरसी का विरोध सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। इसी के विरोध को लेकर संसद में बीएसपी विधान परिषद सदस्य महमूद अली ने विरोध किया।