लखनऊ।
सिर, पेट और कमर में दिक्कत के चलते समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को पीजीआई पहुंचे। संस्थान निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने पूर्व सीएम को देखने के बाद जांच के लिए इमरजेंसी दो में भर्ती किया गया। न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील प्रधान, इंडोक्राइन विभाग के डॉ. सुशील गुप्ता और गेस्ट्रो विभाग के डॉ. अभय वर्मा ने मुलायम सिंह को देखा।
उसके बाद खून की जांच, एमआरआई और दिमाग का ईईजी की गई। सभी जांचे सामान्य होने पर डॉक्टरों ने दवाएं लिखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पीजीआई शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। इन्हें पेट, कमर और सिर दर्द था।
पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर और एमएस डॉ. एके भट्ट मुलायम सिंह को लेकर इमरजेंसी दो में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने देखने के बाद आनन फानन जांचे कराई। करीब साढ़े तीन बजे जांच रिपोर्ट सामान्य होने पर डॉक्टरों ने उनकी छुट्टी कर दी।