- पीडिता की दादी के मुताबिक विवाहिता की उम्र 18 वर्ष से भी कम
- मनचले आशिक से परेशान होकर ही कम उम्र में की गई थी विवाहिता की शादी
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नाबालिग विवाहिता को उसका प्रेमी लेकर फरार हो गया। विवाहिता की दादी द्वारा जब आरोपी पक्ष को उलाहना दिया गया तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडित दादी ने इस मामले में थाने पर तहरीर देकर आरोपी प्रेमी व परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
नगर के देवबंद रोड निवासी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पुत्र व पुत्रवधु की कई वर्षो पूर्व मौत हो चुकी है। जिसके बाद अपने एक पौत्र व पौत्री का पालन पोषण दादी द्वारा किया गया। पीडिता दोनो बच्चों की दादी का आरोप है कि उसके मुहल्ले में ही रहने वाला एक मनचला युवक अक्सर उसकी पौत्री के साथ छेडछाड व परेशान करहता था। मनचले की हरकतों से परेशान होकर पीडित दादी द्वारा पौत्री का विवाह कम उम्र यानि 18 वर्ष से पूर्व ही कर दिया गया था। पीडित दादी का आरोप है कि आरोपी प्रेमी युवक उसकी नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबध में जब पीडिता दादी द्वारा जब उसकी पौत्री को वापस करने के लिए आरोपी के परिजनों के घर जाकर उलाहना दिया। तो आरोपी के परिजनों द्वारा उसे व पौत्र को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडिता ने थाने पर तहरीर देकर उसकी पौत्री को वापस दिलवाएं जाने व आरोपी पक्ष के खिलाफ कारवाई की मांग की है।