सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लगने से करीब एक लाख रुपये का फर्नीचर व कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग में फंसे बालक को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया।
नगर के मोहल्ला छत्ता स्थित इमामबारगाह कसरे जहरा के निकट जाहिद हुसैन पुत्र रहीमउल्ला हुसैन का मकान है।रविवार की दोपहर करीब 12 बजे जाहिद हुसैन के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने पर पड़ोसियों की मदद से आग के लपेटे में आए जाहिद हुसैन के 10 वर्षीय पुत्र जमान अली को किसी तरह बाहर सुरक्षित निकाला गया। आग लगने के कारण घर में रखे सोफा कुर्सी आदि फर्नीचर सहित एसी व बिजली के अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। बड़े मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने से करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान जलकर खराब हो गया है।