एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी में श्रीमद् भागवत कथा के चैथे दिन नंद महोत्सव की धूम रही। इस मौके पर नगर विधायक संजय गर्ग सहित व अन्य अतिथियों ने ठाकुर जी को पालने में झुलाया। इस अवसर पर साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती ने कहा कि प्रभु धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक युग में कोई न कोई अवतार लेकर जरूर आते हैं। नंद महोत्सव के माध्यम से बताया कि जो मुझे जीवन में प्रथम स्थान पर रखता है, मैं उसके लिए आत्मजागृति के द्वार खोल देता हंू। मैं युगों-युगों से आत्मज्ञान के लिए प्रेरित करता आया हंू। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया। वैष्णवी भारती ने माखन चोरी की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि इस लीला से श्रीकृष्ण ने भक्तों के भावों को ग्रहण किया व उनके भीतर उपजी हीनता की भावना का अंत किया। उन्होंने कहा कि भगवान हमारे मन में वास करते हैं। मन के भगवान को प्राप्त करने के लिए दिव्य गुरू की आवश्यकता होती है।