सहारनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को लेकर सोमवार से आरंभ हुई नामांकन प्रकिया के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। जिला मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर जगह-जगह बैरीगेटिंग की गई। जिला मुख्यालय के द्वार पर मैटल डिटेक्टर से जांचोपरान्त ही लोगों को प्रवेश दिया गया।
सोमवार को पहले दिन किसी उम्मीदवार द्वारा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मार्च तक नामांकन पत्र जमा किए जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में उम्मीदवारों व उनके प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य लोगों को बाहर ही रोका जायेगा। सुरक्षा दृष्टि से कलेक्ट्रेट परिसर में बैरीगेटिंग लगाने के साथ ही 100 मीटर की परिधि में बैरियर लगाये गये है। जिसके आगे नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के समर्थक आगे प्रवेश न कर सकें और न ही गाड़ियां आगे जा सकें। सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कलैक्ट्रेट परिसर में पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
एसएसपी ने बताया कि कलैक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 एसओ, 2 सीओ के अलावा पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ चार लोगों को ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया जायेगा। बाकि समर्थकों व उनकी गाड़ियों को सौ मीटर के दायरे से पहले ही रोक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ आचार संहिता भी लगी है।
जिसका उल्लंघन करने पर 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन अधिकांश लोगों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की है। आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।