सहारनपुर। उन्नाव रेप काण्ड पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट से मिला। एक ज्ञापन प्रेषित कर उन्नाव काण्ड में दोषियों को कड़ी सजा व पीड़िता को एक करोड़ रूप्ये की आर्थिक सहायता की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम व प्रदेश महासचिव चौ.धीर सिंह ने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर सख्त कानून बनाये जाने की मांग उठायी। कहा कि उन्नाव काण्ड में भाजपा विधायक ने केवल बलात्कार ही नहीं किया बल्कि पूरे परिवार को प्रताड़ित भी किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव चौ. अर्जुन सिंह, रजनीश चौहान, रमेश चौहान, चौ. धनवीर सिंह, फरमान राव, चौ. गजेंद्र सिंह, शहावत हुसैन, विपिन कुमार, आदित्य चौहान, दीपा वर्मा, फखरूल इसलाम, राजकुमार शर्मा, राव शहजाद, विशाल काम्बोज, जनबा चौधरी, शौकीन राणा, राव इरफान, पंकज चौधरी, जय प्रकाश, अल्तमश राव, सुमित चौधरी आदि मौजूद रहे।