सहारनपुर। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा व्यवस्था में लाखों-करोड़ो रूपये खर्च किये जाते हैं। सरकार को बच्चों के बेहतर व्यवस्था की चिंता तो जाएज है, लेकिन वर्तमान की चिंता शायद नहीं है। ऐसा ही कुछ मिर्जापुर क्षेत्र में देखने को मिला। मिर्जापुर क्षेत्र में स्कूली बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को जाते है। यहां पर आसानी से देखा जा सकता है कि किस तरह स्कूली बच्चे बसों पर लटककर पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं।