सरसावा। सरसावा पुलिस ने छह लाख कीमत की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर कैंटर को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक तेजी से भाग निकला। पीछा कर गांव अलीपुरा के जंगल में पकड़ लिया। पुलिस टीम ने शराब तस्कर लियाकत पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कंटेनर से 240 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद की। पकड़ी गयी शराब की कीमत बाजार में 6 लाख रुपये बतायी जा रही है। तस्कर का दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश जारी है। मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।