सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। पाइनवुड स्कूल, सहारनपुर द्वारा विद्यालय परिसर में सीबीएसई की और से लाइब्रेरी विज्ञान संबधी एक कार्यशाला का आयोजित की गई। जिसमें यूपी के कई जिलो सहित दूसरे राज्यों के पुस्तकालयाध्यक्षों ने भाग लिया। स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यशाला में जिला मुज्जफ्फरनगर, सहारनपुर, उत्तराखंड के हरिद्वार, काशीपुर, देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ पाइनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव जैन व देहरादून से पंहुची श्रीमति अमिता खंडूरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान अमिता खंडूरी ने संबोधित करते हुए पुस्तकालय को ज्ञान का मुख्य स्त्रोत बताते हुए सी. डी. विभिन्न वेबसाइट्स के माध्यम से इसे अपडेट करने के विषय में बताया गया। उन्होनें कहा कि किसी भी विद्यालय में यदि पुस्कालय अप-टू-डेट हो तो अधिक से अधिक छात्र उसकी और आकृषित होकर अपने ज्ञान में वृद्वि कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होनें लाइब्रेरी मंे विभिन्न् बदलावों के विषय में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यशाला के समापन में सभी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कार्यशाला में पाइनवुड के प्राचार्य संजीव जैन ने कहा कि इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य यह है कि पुस्तकालयों को किस प्रकार आज के बदलते तकनीकी परिवेश में अप-टू-डेट किया जाएं ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी उनसे जुडकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके। एक पुस्तकालय ही किसी भी विद्यालय में वह स्थान है जहां ज्ञान को असीमित भंडार पुस्तके विभिन्न विषयों पर आधारित उपलब्ध रहती है।