सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने प्रांतीय आह्वान पर तहसील सदर मुख्यालय पर धरना दिया। इस मौके लेखपाल संघ द्वारा एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्य, पेंशन विसंगति, भत्ते, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिवर्तन आदि अनेक मांगे उठाई गई। धरने पर सचिव बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी यह मांगे काफी दिनों लम्बित हैं। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पांच दिसम्बर को लखनऊ में लेखपाल संघ से जुड़े कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान प्रदीप शर्मा, विजेंद्र सिंह, राजेश कश्यप, अमित खटाना, गुफरान अहमद, शाईस्ता राव, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।