सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के लक्खी गेट की एक विवाहिता ने अपने पति पर शादी के 24 साल बाद उसे तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। कार्रवाई को गुहार लगाए जाने पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को मामला दर्ज किए जाने के आदेश दिए। लक्खी गेट निवासी यासमीन पत्नी आफताब जुबेरी शनिवार को पुलिस लाइन पहुंची थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी को दिए गए शिकायती पत्र में उसने बताया कि उसके चार बच्चों में बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है। जबकि उसका पति आफताब जुबेरी अक्सर उससे मारपीट करता रहता है और बड़ा लड़का भी पिता की शह पर ही चल रहा है और उसका भी चाल चलन गलत हो गया है। जबकि पति और उसकी बहनों बहनोई ने 7 अगस्त को उसके साथ मारपीट की और फिर पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। खुद चोट मारकर थाना मंडी पहुंच गया। जब वह अपने भाइयों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली मंडी पहुंची तो पुलिस ने उन्हें धक्के देकर निकाल दिया और उन्ही पर दबाव बनाया। पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं।