अरविंद सिसौदिया।
नानौता। थाना पुलिस ने नगर व क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को नोटिस भेजकर बजाएं जाने पर सख्त कानूनी कारवाई किए जाने की बात कही है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बुधवार को नानौता नगर व क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक डीजे संचालकों को पुलिसिया नोटिस भिजवाया। जिसमें स्पष्ट शब्दों में आदेश लिख गया कि यदि डीजे संचालक किसी प्रोग्राम, यात्रा, जुलूस आदि में डीजे बजाते हुए पाए गए तो उनके विरूद्व सख्त कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उधर नोटिस मिलने के बाद डीजे संचालकों में रोष उत्पन हो गया है। शिवकुमार राणा, जोहर सिंह, पिंटू, लोकेश आदि कहना है कि उनकी रोटी रोजी का जरिया उनसे छिन गया है। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व हाईकोर्ट द्वारा पूरे प्रदेश में डीजे को बैन कर दिया गया है।