सहारनपुर। बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किये जाने की अखिल भारतीय आर्य वीर सेना ने आलोचना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी गलती छुपाने के लिए शिक्षकों को मोहरा बना रहा है, जिसे किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गंगोह रोड स्थित एक विद्यालय में आयोजित बैठक में बोलते हुए शुभम कुमार ने कहा कि बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के संबंध में पूर्व में शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग को सूचना दी गई थी और घंटों तक भी कोई शिक्षा विभाग का अधिकार मौके पर मौजूद नहीं पहुंचा और ऐसे में प्रदर्शनकारी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जो किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।