सुरेंद्र अरोड़ा
अंबेहटा। जैसे जैसे शिवरात्रि निकट आ रही है वैसे ही भोलो की संख्या मे वृद्धि होती जा रही है। भोलो की सेवा मे नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिन रात लगे है । नगर के निकटवर्ती ग्राम टिडोली मे कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया । रविवार को सपा के गंगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इन्द्रसैन ने कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि कांवड़ में भोलो की सेवा करने का जो अवसर हम सभी को मिलता है वह अत्यन्त सौभाग्य की बात है, ऐसे पावन अवसरों पर नर की सेवा करना ही भगवान की सेवा करने के बराबर का कार्य होता है। इस तरह से शिविरों का आयोजन करना समाज मे एक अच्छी पहल एवम अच्छा सन्देश देने का काम करता है जहाँ इन शिविरों से दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं को लाभ मिलता है। वही समाज मे आस्था एवम श्रद्धा का भाव पैदा होता है उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजक एवं सभी सहयोगी बधाई के पात्र है जिन्होंने इस पावन कार्य मे पूण्य का कार्य किया है। इस मौके पर अशोक प्रधान,बलकार सिंह,धरम सिंह, पुन्न कोरी, संजय कश्यप, शिव कुमार,कौसर, सौकीन,विनोद, बिट्टू प्रधान, विनोद रादौर, आदि मौजूद रहे।