सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोक लिया। ड्राईवर के सामने तलाशी लिए जाने पर उसमें 5 कट्टे पॉलिथीन व 4 पेटी डिस्पोजल गिलास बरामद हुए।पुलिस ने उक्त सामान की जानकारी उपजिलाधिकारी एस पी सिंह व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मोर्या को दी।रोहित चैहान के साथ मौके पर पहुंची नगर पंचायत कर्मचारियों कि टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल गिलास अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिए। नगर पंचायत के रोहित चैहान ने बताया कि ट्रक में प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल गिलास ले जाए जा रहे थे जिन्हें जब्त कर लिया गया है।इस दौरान पोपिन कुमार,नफीस सिद्दीकी,सुरेन्द्र,रोहित आदि नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।