-कार्यकर्ता बोले नागरिक संशोधनअ अधिनियम से किसी भारतीय को कोई परेशानी नहीं
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। मेरठ में सीएए को लेकर आयोजित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली में शामिल होने के लिए नानौता क्षेत्र से काफी संख्या में कार्यकर्ता पंहुचे।
बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली में शामिल होने के लिए जा रहे डीसीडीएफ चैयरमैन, कृष्ण कुमार पुंडीर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, पूर्व मंडल महामंत्री रणधीरसिंह, प्रधान सुदेश राणा, गोल्डी राणा आदि ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा जो सीएए और एनआरसी को लेकर भ्रम लोगों में फैलाया जा रहा है। उसको लेकर राजनाथ सिंह का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोग नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर जागरूक हो सके। उन्होेनें कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय धर्म के आधार पर नहीं बल्कि इंसानियत के आधार पर है। उन्होनें बताया कि रैली में राजनाथ सिंह को सुनने के लिए सभी कार्यकर्ता बहुत आतुर हैं।