नई दिल्ली(5 जनवरी): रांची विशेष सीबीआई अदालत से जब गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शिकायत की कि उनके परिचितों को उनसे जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है, तो जज ने हंसते हुए कहा कि इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं, जिससे आप सबसे मिल सकें, जिसके बाद अदालत में हंसी के फव्वारे फूट पड़े। जब लालू से यह पूछा गया कि जेल में कोई दिक्कत तो नहीं, तो इस पर लालू ने कहा कि वहां ठंड बहुत है, तो फिर जज साहब ने मजाकिया लहजे में कहा-तो तबला बजाइए।
चारा घोटाले के इस मामले में 23 दिसंबर को दोषी ठहराये जाने के बाद गुरुवार को लालू प्रसाद समेत 16 अभियुक्तों की विशेष सीबीआई अदालत में पेशी थी।
- अदालत ने सजा के बिन्दु पर अभियुक्तों की ओर से बहस सुनी और इसी दौरान विशेष सीबीआई न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने अदालत में पेश किये गये लालू प्रसाद की ओर इशारा कर पूछा, ‘जेल में कोई दिक्कत तो नहीं?’जवाब में लालू ने कहा, ‘साहब जेल में मेरे परिचितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।' न्यायाधीश ने मुस्कराते हुए कहा, ‘इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं जिससे आप सबसे मिल सकें।' न्यायाधीश की इस टिप्पणी से अदालत में हंसी के फव्वारे फूट पड़े।