• Home
  • >
  • मंच टूटने से लालू को कमर में लगी चोट, IGIMS में किया गया इलाज
  • Label

मंच टूटने से लालू को कमर में लगी चोट, IGIMS में किया गया इलाज

CityWeb News
Saturday, 25 March 2017 12:53 PM
Views 1475

Share this on your social media network

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा में यज्ञ समारोह में शामिल होने गये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का मंच टूट गया. इससे वह घायल हो गये हैं. कमर में आयी चोट के बाद उनको रात में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान मेें इलाज कराया गया. चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया. चिकित्सकों का कहना है कि लालू प्रसाद को हैमोटोमा की चोट लगी है. उनके कमर की हड्डी (एल-वन) पर चोट आयी है. इसके कारण कमर के पास काफी सूजन और दर्द है.
हालांकि वह स्वस्थ्य हैं. मीडिया से बातचीत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि गोल माला पहनाने में मंच पर अधिक संख्या में लोग चढ़ गये जिसके कारण मंच टूट गया. मंच टूटने से उनके कमर में चोट लगी है. दर्द हो रहा है. इसका इलाज कराने पहुंचे हैं. हालाकि वह चल फिर रहे हैं. लालू प्रसाद से मिलने राजद के मंत्री व विधायक व कार्यकर्ता आइजीआइएमएस पहुंचे.

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web