सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान।रामपुर मनिहारान में गुरुवार की देर रात को कस्बे के गुरुद्वारा चैक स्थित समीर की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मचारियों व लोगों़ ने घन्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।