चिलकाना। चिलकाना थाना क्षेत्र के पठेड़ में पुलिस को धता बताते हुए चोरों ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। चोरां ने रात्रि में किसी समय मिठाई की दुकान में सेंध लगायी और गल्ले की नगदी उड़ा दी। चार दिन पहले भी चोरों ने पठेड़ में गोगा म्हाड़ी के दान पात्र को तोड़कर हजारों की नगदी उड़ा दी। पुलिस की कार्यशैली पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हैं।