सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जेवी जैन काॅलेज के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों का कहना था कि काॅलेज प्रशासन द्वारा उन पर पैसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि उन्हें एडमिशन चाहिए। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि काॅलेज प्रशासन ने मोटे पैसे लेकर अन्य विद्यार्थियों का एडमिशन कर लिया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शाम तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे वीरवार से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।