बीएम कश्यप।
सहारनपुर। प्रदेश अध्यक्ष मणी शंकर पांडेय के आह्वान पर पीडब्लूडी के डाक बंगले पर लोकजनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि लोक जनशक्ति पार्टी गंगोह विधान सभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गंगोह विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए जुट जाएं। पार्टी उपचुनाव में गंगोह से ही विधानसभा में अपना खाता खोलेगी। समीक्षा बैठक में दलित सेना के राष्ट्रीय महासचिव दीपक जाटव, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहारनपुर मण्डल प्रभारी मोहसीन खान, उत्तर प्रदेश के महासचिव इन्द्रपाल सिंह जानी, लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भारतीय, दलित सेना के जिलाध्यक्ष शिव कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव हरिओम पासवान, मेरठ मण्डल के प्रभारी सोराज सिंह पंवार, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला महासचिव नवीन कुमार आजाद आदि उपस्थित रहे।