लखनऊ। कूर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ की ओर से जनहित कार्य करते हुए दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कॉलेज, मोहान रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में नेत्रहीन बालिकाओं को स्पोर्टकिट भेट की गयी, जिसमें मुख्यतः शर्ट, पैन्ट, जूते मौजे, तथा नेत्रहीन छात्रों के लिए विशेष रूप से बनायी गयी फुटबॉल सम्मलित थी। स्पोर्टकिट प्राप्त करने वाली रूपमती यादव कक्षा 12, सोनिया कक्षा 11, माधुरी पटेल व अनिता यादव कक्षा 10, शमा प्रवीन कक्षा 9, सविता व प्रियंका मिश्रा कक्षा 8 आदि छात्राएं थी। सभा के अध्यक्ष डी.एम. कटियार द्वारा अपने करकमलो से प्रधानाचार्य श्रीमति संतोष कुमारी गुप्ता व प्रवक्ता आलोक पटेल की उपस्थिति में यह खेल सामग्री प्रदान की गयी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जुलाई माह में कूर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ द्वारा दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज की छात्राओं की यूनिफार्म बनवाने के लिए 1100-1100 रूपये प्रति छात्रा को प्रदान किये गये थे। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य व प्रवक्ता द्वारा अध्यक्ष कटियार व कूर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ को धन्यवाद दिया गया। अध्यक्ष कटियार द्वारा इस अवसर पर यह भी आश्वासन दिया गया कि कूर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ आगे भी नेत्रहीन व निर्धन बच्चों को इस तरह की सहायता प्रदान करती रहेगी।