सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को चोरी के 34 बैटरे, बैटरे तोडने के उपकरण, 02 खाली सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) व चोरी की घटना में प्रयुक्त गाडी महेन्द्रा सूपरो सहित किया गिरफ्तार किया है। 09.02.2020 को एस0डी0ओ0 श्री मन कुमार पुत्र चैहड सिंह निवासी ई-30 पैरामाउन्ट कालोनी, थाना सदर बाजार, सहारनपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई, कि दिनांक 08-02-2020 की रात्रि में दूर संचार केन्द्र ब्रत्रा तिराहा माधवनगर से बैटरे व 02 सिलेण्डर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 38/2020 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा चोरी की उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस को निर्देशित किया गया। दिनांक 11-02-2020 को विनित भटनागर, पुलिस अधीक्षक नगर व श्री रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल न ेतृत्व मे ं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पहलवान पीर के पास से उक्त घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर क्रमशः 1-नीटू उर्फ चन्द्र किरण पुत्र इसम सिह निवासी मौहद्दीनपुर थाना नकुड, सहारनपुर 2-अजीम पुत्र इस्लाम निवासी खजूरहेडी थाना नकुड, सहारनपुर को 21 काले सफेद बैटरे सैल व 13 काले सफेद बैटरे सैल खोके मय ढक्कन व बैटरे सैल तोडने के उपकरण व 02 खाली सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) व 01 महेन्द्रा सहित समय करीब 07.40 बजे गिरफ्तार करने में महत्वप ूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 08-02-2020 को हम दोनों ने बरामदा गाडी से दूरसंचार केन्द्र से 34 बैटरे व 02 स्लेण्डर चोरी कर ले गये थे बरामद चोरी के सामान को आज हम देहरादून बेचने के लिये जा रहे थे, कि पुलिस द्वारा पकडे गये। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी हैं।