सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। स्वाट टीम और कोतवाली देवबंद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी मुबारिक हसन और कोतवाली देवबंद इंस्पेक्टर यज्ञ दत्त शर्मा ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर देवबंद क्षेत्र के कासिमपुर फाटक के पास से राकेश धीमान निवासी टीचर्स कॉलोनी देवबंद, अमित व अभय टंडन को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से एक तेंदुए की खाल और बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी उत्तराखंड़ से तेंदुए की खाल लेकर आए थे। मुख्य आरोपी देहरादून निवासी आशुतोष अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने देहरादून निवासी आशुतोष से सस्ते दामों में खाल खरीदी थी, जिसे वह महंगे दामों बेचते थे। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय बाजार में तेंदुए की खाल की कीमत 15 से 20 लाख रुपये है।