एसएल कश्यप।
सहारनपुर। इजी मनी के चक्कर में एक ही मोहल्ले के चार युवक शातिर बाइक चोर बन गये। पहले तो लोगों की लापरवाही का फायदा उठाकर बाइक चुराते थे। हौंसले बुलंद हुए तो डूबलीेकेट चाॅबी से चोरी करने लगे।
जी हां, चोरी की बाइक के साथ पकडे़ गये युवकों से यह खुलासा हुआ है। एसपी सिटी विनित भटनागर ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इजी मनी के चक्कर में राधा विहार में रहने वाले युवक राहुल, शिवम, सुुमित व शुभम चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। पकडे़ गये शातिर शुरू-शुरू में लोगों की लापरवाही का फायदा उठाकर चोरी करते थे। इसके बाद उनके हौंसले बुलंद हो गये तो उन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक चुराना शुरू कर दी। चोरी की बाइक को बेचकर उन्हें आसानी से 10 प्रतिशत मूल्य ही मिलता था, लेकिन बिना मेहनत के यह पैसा उनके लिए पर्याप्त था। चोरी करते हुए यह दोस्त कब शातिर चोर बन गये, इन्हंे भी यह पता नहीं चला। पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरों को चोरी की मोटर साईकिल सहित भारत माता चैक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब चोरी की बाइक खरीदने वाले गिरोह की तलाश में लगी है।