एसएल कश्यप।
सहारनपुर। काफी दिनों से गंगोह की सात नम्बर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम पर लग रहे कयांस पर आखिरकार विराम लग ही गया। इस सीट पर बडे़ बडे़ दिग्गजों के नाम को पछाड़ते हुए बीजेपी हाईकमान ने किरत सिंह को भारतीय जनता पार्टी से उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है। भाजपा आलाकमान ने नामांकन तिथि से एक दिन पहले किरत सिंह के नाम की घोषणा कर सभी को चैंका दिया है। गौरतलब है कि गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ही नामांकन पत्र जमा होने थे। सोमवार को नामांकन करने की अंतिम तिथि है। इससे पहले उपचुनाव के लिए सपा ने चैधरी इंद्रसेन, बसपा ने चैधरी मोहम्मद इरशाद और कांग्रेस ने नोमान मसूद को प्रत्याशी घोषित किया हुआ है। बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र जमा करा चुके हैं। एक अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। तीन अक्टूबर तक नाम वापसी तथा 21 अक्टूबर को मतदान होगा। 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।