सहारनपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के तत्वावधान में कारगिल दिवस पर स्थानीय जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में शहीद स्मारक के समक्ष व्यापारी प्रतिनिधियों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये और मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि कारगिल आपरेशन विजय भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने वाली विजयगाथा है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिडढा, संजीव सचदेवा, रवि कर्णवाल आदि मौजूद रहे।