सहारनपुर। माता पिता के साथ हरिद्वार से कावड़ लेने आया बालक अपने परिवार से बिछड़ गया। बालक ने अपना नाम विशाल पुत्र योगेश शर्मा निवासी काली आम हरियाणा बताया। राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज मुकेश दिनकर को यह बालक गुमशुदा अवस्था में मिला। उन्होंने बताया कि बालक कावड़ लेकर लौट रहे माता-पिता से बिछड़ गया है। बालक को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि बालक के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी मिले तो उसे मोबाइल नम्बर 94544 86586 पर सम्पर्क करें।