सरसावा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) जनपद सहारनपुर इकाई की ओर से अम्बाला रोड स्थित शक्तिपीठ वैष्णोधाम मन्दिर परिसर में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आ रहे शिवभक्तों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्धघाटन संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, एसडीएम नकुड़ पीएस राणा, क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र नागर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर पत्रकारों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि संगठन की ओर से गत 4 वर्षों से चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। कार्यक्रम में एसडीएम नकुड़ पीएस राणा, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नकुड यतेन्द्र नागर ने चिकित्सा शिविर लगाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रयासो की सराहना की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह रंगूला, महानगर अर्ध्यक्ष सुशील कपिल, जिला सचिव वेद प्रकाश पाण्डेय, पत्रकार नवाज़िश खान,सरदार अवतार सिंह, महावीर पंवार, रमेश सुखीजा, दिनेश गुप्ता, देशबन्दू शर्मा, नरेश चंद जैन, कृष्ण गोपाल गुम्बर, राव इखलाख, इसरार, महावीर पंवार, डॉ सुशील मोगा, अंजू प्रताप, योगेश आर्य, भागवत मेहरा, विकास मोगा,कुलदीप काम्बोज, राजीव भर्तवाज, अमित जैन, संगठन के जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप आदि मौजूद रहे।